लखनऊ, जनवरी 21 -- लैंड पूलिंग नीति के तहत योजना के लिए जमीन देने वाले किसानों को लॉटरी से आवंटित किये जाएंगे विकसित भूखण्ड इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में होगा लॉटरी का आयोजन, 288 से 35 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे भूखण्ड लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए की आईटी सिटी योजना 20 फरवरी को लांच होगी। इसमें सबसे पहले उन भू-स्वामियों को भूखण्ड आवंटित किये जाएंगे, जिन्होंने लैंड पूलिंग नीति के तहत योजना के लिए अपनी भूमि निःशुल्क दी है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को बैठक करके इस बाबत आदेश जारी कर दिये हैं। प्रथम चरण में 288 से 35 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड लांच किये जा रहे हैं। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सुलतानपुर रोड पर 3490 एकड़ क्षेत्रफल में आईटी सिटी योजना का विकास किया जा रहा है। जिसके लिए मोहनलालगंज तहसील के...