लखनऊ, सितम्बर 1 -- एलडीए की अनंत नगर मोहान रोड आवासीय योजना के भूखण्डों की दूसरी लॉटरी 08 सितम्बर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हाल में होगी। द्वितीय चरण में खोले गए आदर्श खण्ड के 332 भूखण्डों के लिए कुल 8,568 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। लाटरी का यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण होगा। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अनंत नगर योजना में द्वितीय चरण में 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई, 2025 से 10 अगस्त, 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसमें 8,568 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया है। अब 08 सितम्बर से 10 सितम्बर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आवेदकों के मध्य भूखण्डों की लॉटरी करायी जाएगी। योजना में 112.5 वर्गमीटर के 121, 162 वर्गमीटर के 37, 200 वर्गमीटर के 50, 288 वर्गमीटर के 105 एवं 450 वर्...