लखनऊ, सितम्बर 20 -- एलडीए के अफसर, दलालों के जरिए बड़ा भूखंड घोटाला करके करोड़ों रुपये डकार गए। कूटरचित दस्तावेज तैयार करके फर्जी मालिकों और गवाहों को खड़ा कर गोमतीनगर के अलग-अलग खंड समेत कई अन्य स्थानों के भूखंड 15-20 करोड़ रुपये में बेच डाले। जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर उपनिबंधक द्वितीय सदर प्रभाष सिंह ने वजीरगंज थाने में एलडीए के सात अफसरों के अलावा दलालों समेत 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक उपनिबंधक द्वितीय प्रभाष सिंह के मुताबिक अफसरों और दलालों ने रजिस्ट्री के दस्तावेजों में हेराफरी करके भूखंड बेचे हैं। उन्होंने तहरीर में लिखा कि अधिकारियों और दलालों ने विक्रय विलेख संख्या 7398/2001, 7399/2001, 7412/2001, 7414/2001 में 7417/2001, 7425/2001, 7426/2001 के दस्तावेजों से छेड़छा...