बागपत, जनवरी 28 -- बड़ौत। नगर की बिजरौल रोड स्थित कृष्णा एन्कलेव बिजली की एलटी लाइन का सात सौ मीटर तार चोरी कर लिया। कालोनाइजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। नगर निवासी राममेहर सिंह ने बताया कि नगर की बिजरौल रोड पर उनके द्वारा कृष्णा एन्कलेव के नाम से एक नई कालोनी काटी जा रही है। कालोनी में कुछ दिन पहले ही बिजली की नई लाइन डाली गई थी, जिस लाइन से करीब सात सौ मीटर तार अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। कालोनी पर पहुंचने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...