कानपुर, दिसम्बर 19 -- चकेरी। जाजमऊ में गल्ला गोदाम ट्रांसफार्मर से एलटी एबीसी लाइन के लिए लगाये गये दो खंभों को काटकर चोरी कर लिया गया। साथ ही एबीसी लाइन को छत पर बांध दिया गया। केस्को छबीलेपुरवा सबस्टेशन के जेई ने जब इसका निरीक्षण किया तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद जेई ने एक आरोपित के खिलाफ पोल को चोरी कर लेने का मुकदमा दर्ज कराया है। जाजमऊ छबीलेपुरवा सबस्टेशन के जेई सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव के अनुसार, 12 दिसंबर को वे छबीलेपुरवा की तरफ निरीक्षण कर रहे थे। तभी जूता मार्केट के पास हरी मस्जिद के सामने एलटी लाइन से छेड़छाड़ व पोल क्षतिग्रस्त पाया। इसके बाद जेई ने दोबारा निरीक्षण किया तो पाया कि गल्ला गोदाम में 400 केवीए ट्रांसफार्मर से निकली एलटी एबीसी लाइन के लिए लगे दो एसटीपी खंभे जो एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के छज्जे से निकल रहे थे। उन...