समस्तीपुर, अगस्त 30 -- हसनपुर। हसनपुर बाजार स्थित चीनी मिल पथ में ट्रांसफार्मर पर बिजली मरम्मती कर रहे मानव बल मनीष कुमार झुलस गया। जिसे लोगो ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बिजली पावर हाउस से ट्रीप लेकर मानव वल ट्रांसफार्मर पर एलटी तार जोड़ रहा था। तार जोड़ने के क्रम में ही 11 हजार बोल्ट तार में मनीष का बांह सट गया। जिस से उसका बांह झुलस गया। लोगों ने पावर हाउस को सूचना दी गई। 11 हजार का शट डाउन किया गया। ट्रांसफार्मर के उपर बगल से 11 हजार की तार गुजरी है। मनीष का इलाज बेगूसराय में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...