नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक)इस भर्ती को लेकर उम्मीदवारों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। यूपी के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए अभी तक 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि कुल 7466 पदों पर भर्ती होनी है। इस तरह से देखा जाए तो एक पद के लिए 166 उम्मीदवार लाइन में खड़े हैं। 2018 की तुलना में पदों की संख्या 3,302 कम हुई है लेकिन आवेदकों की संख्या में 4,72,921 का इजाफा हुआ है। इससे पहले 2018 में एलटी ग्रेड के 10768 पदों के लिए 7,63,317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए रिकॉर्ड 1236238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हर पद पर औसतन 166 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। सात साल बाद आई भर...