प्रयागराज, जनवरी 14 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) सामाजिक विज्ञान की भर्ती परीक्षा 17 जनवरी को सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में 26 जिलों के 477 केंद्रों पर कराई जाएगी। 17 को ही तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा के लिए 26 जिलों में 356 केंद्र बनाए गए हैं। 18 जनवरी को नौ जिलों के 247 केंद्रों पर पहली पाली में अंग्रेजी जबकि दूसरी पाली में 80 केंद्रों पर शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा प्रस्तावित है। 24 जनवरी को गोरखपुर और कानपुर के 26 केंद्रों पर पहली पाली में कला व 28 केंद्रों पर कृषि/उद्यानकर्म की परीक्षा होगी। 25 जनवरी को केवल कानपुर के 21 केंद्रों पर पहली पाली में उर्दू व नौ केंद्रों पर दूसरी पाली में संगीत विषय की परीक्षा होगी। माघ मेले के मद्देनजर प्रयागर...