मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर। एलएस कॉलेज के बर्सर डॉ. ऋतुराज ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। डॉ. ऋतुराज बर्सर के साथ परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी निभा रहे थे। प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने बताया कि डॉ. ऋतुराज ने पहले भी इस्तीफे की इच्छा जताई थी। कई बार उन्होंने कहा था कि दो-दो जिम्मेदारी की जगह एक ही जिम्मेदारी दी जाए। प्राचार्य ने बताया कि वह परीक्षा नियंत्रक का काम करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...