पिथौरागढ़, सितम्बर 19 -- पिथौरागढ़। नगर के एलएसएस कैंपस में अब पेयजल की समस्या छात्र-छात्राओं को परेशान नहीं करेगी। शुक्रवार को कैंपस निदेशक डॉ. हेम चंद्र पाण्डेय ने बताया कि मुख्य भवन के समीप चार हजार लीटर पेयजल का टैंक स्थापित किया गया है। गणित, विज्ञान सहित सभी अन्य विभागों में पानी पहुंचाने के लिए नल लगाए जा रहे हैं। पूर्व में बीबीए व बीसीए में स्थित भवन में छात्र-छात्राएं पानी की समस्या को लेकर पहुंचते थे। वहां भी दो हजार लीटर का पेयजल टैंक स्थापित किया गया है। ------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...