नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन (एलएसआर) में सोमवार को समर स्कूल 2025 के तहत दूसरे प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम 'टाइमलेस लेसंस - गीता एंड साइकोलॉजिकल इनसाइट्स का शुभारंभ हुआ। 'विरासत: टैपेस्ट्रीज़ ऑफ इंडियन कल्चर शीर्षक के अंतर्गत आयोजित यह 10 दिवसीय ऑनलाइन कोर्स 16 जून से 26 जून तक चलेगा। इसमें भाग लेने वाले छात्र गीता के शाश्वत संदेशों के जरिए आत्मचिंतन और मानसिक स्वास्थ्य के गूढ़ सूत्रों को समझेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. कनिका आहूजा ने गीता की दार्शनिक परंपरा और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पहलगाम आतंकी हमला, इजराइल-ईरान युद्ध और अहमदाबाद एयर क्रैश जैसे हादसों ने हमें यह अहसास कराया...