पटना, जनवरी 25 -- पटना विवि के पटना लॉ कॉलेज के एलएलवी प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने नामांकन के बाद रिक्त सीटें और चयन मानदंड को सार्वजनिक करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने पटना विवि की कुलपति प्रो. नमिता सिंह से मांग की है कि स्पॉट नामांकन में सीटें उपलब्ध थीं तो नामांकन क्यों नहीं लिया गया। अभ्यर्थी रवि भूषण ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता, समानता होनी चाहिए। इसके लिए पटना विवि की कुलपति से इसकी जांच करवाने की मांग की गयी है। इसमें रिक्त सीटों की स्थिति स्पष्ट करने, चयन प्रक्रिया और कट ऑफ सार्वजनिक करने, खाली सीटों के बावजूद प्रवेश न देने के कारण मांगे गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...