मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय 10 जून से एलएलबी सेमेस्टर -1, 3 तथा 5 में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा संचालित कर रहा है। जिसके लिए आरडी एंड डीजे कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसके तहत परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को एक पाली में विधि स्नातक सेमेस्टर-3 के मुस्लिम ला विषय की परीक्षा ली गई। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि मुस्लिम ला की परीक्षा में कुल 171 परीक्षार्थियों में 170 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि एक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है। आज तीसरे दिन शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसके तहत पहली पाली में सेमेस्...