जौनपुर, सितम्बर 6 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के करमही गांव में गुरुवार की शाम को घर के अंदर एक एलएलबी के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसने आत्महत्या क्यों किया इसकी जानकारी पुलिस को अभी नहीं मिल सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आद मामले की जांच होगी। करमही गांव निवासी निवासी 25 वर्षीय देवांशु मिश्र उर्फ छोटू पुत्र महामाया मिश्र उर्फ बबलू गुरुवार की शाम को घर पर मौजूद था। कुछ देर के बाद वह एक कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। परिवार के लोग जब कमरे के पास गए तो लटकते हुए देवांशु पर पड़ी। परिजनों के अनुसार, उसने अंदर से दरवाजा बंद करके फंदा लगाया था। शव देखने के बाद दरवाजा तोड़ा गया और उसे नीचे उतारा गया। देवांशु की इसी वर्ष मई में शाद...