हापुड़, जून 12 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कास्माबाद स्थित मोनाड रेलवे फाटक एलएलबी के छात्रों से मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला बुलंदशहर थाना बीबीनगर के गांव चित्तसोना अल्लीपुर निवासी सचिन ने बताया कि मंगलवार की शाम को मोनाड विश्वविद्यालय से एलएलबी का पेपर देकर अपनी साथी छात्रा के साथ बाइक से सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। मोनाड फाटक पर आने पर एक गाड़ी सवार दबंगों ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक के साथ दोनों सड़क पर गिर गए। इसके बाद दबंगों ने गाली गलौच कर मारपीट करना शुरू कर दिया। वहीं साथी...