मेरठ, अक्टूबर 6 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में एलएलएम 2025-26 की मेरिट लिस्ट 5 अक्टूबर की शाम जारी कर दी गई। द्वित्तीय वरीयता सूची के आधार पर छह से आठ अक्टूबर तक प्रवेश किए जाएंगे। विश्वविद्यालय पोर्टल पर 8 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को कन्फर्म सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से अपना पंजीकरण फॉर्म व ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे। पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर के साथ शैक्षिक प्रमाण, आरक्षण संबंधी प्रमाण, मूल निवास, आधार आदि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न कर मूल प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित महाविद्यालय, संस्थान, विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सम्पर्क कर सकेंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार कॉलेज आवंटित होने पर यदि अभ्यर्थी प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है तो ऐसे अभ्यर्थियों...