आगरा, अगस्त 24 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एलएलएम के छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। विवि ने एलएलएम के कई सत्रों की परीक्षा इसी साल जनवरी में करायी थी। इसके बाद से छात्र परिणाम के इंतजार में हैं। हालांकि छात्रों को अभी तक परिणाम नहीं मिल पाया है। परिणाम के लिए छात्र लगातार विवि के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें जल्द परिणाम को आश्वासन दिया जा रहा है। छात्रों के अनुसार पहले से ही एलएलएम के सत्र बेपटरी चल रहे हैं। प्रवेश से लेकर परीक्षा तक में लेटलतीफी है। इसके चलते उनका सत्र निर्धारित समय से काफी समय देरी से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...