पटना, जनवरी 20 -- ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एलएनएमआई) में मंगलवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता का भविष्य : अवसर और चुनौतियां विषय पर दो-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। इस दौरान संस्थान ने उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र (सी-डैक) के सहयोग से एमसीए के विद्यार्थियों के लिए संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम भी शुरू हुआ। इसके तहत विद्यार्थी नवीनतम तकनीक में कौशल हासिल करेंगे और आईटी उद्योग की जरूरतों को पूरा करने में महती भूमिका निभा सकेंगे। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे बिहार के विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, संस्थान की निदेशक आईएएस डॉ. एन. विजयलक्ष्मी, पूर्व विकास आयुक्त आईएएस डॉ. एस. सिद्धार्थ, सी-डैक के निदेशक अभिनव दीक्षित ने किया। मौके पर कुलसचिव सुधीर कुमार, डॉ. चंद्रा सिंह (डीन, एलएनएमआई), सहायक प...