किशनगंज, अगस्त 29 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता नप बहादुरगंज अंतर्गत अल्पकालीन निविदा आमंत्रण सूचना संख्या 07/2024 के तहत 24 स्टॉलों का निर्माण का अल्पकालीन निविदा निकालकर विगत छह अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक आवेदकों का आवेदन लिया गया था। जानकारी के अनुसार विगत लगभग चार माह से एलआरपी चौक बहादुरगंज स्थित बस टर्मिनल के खाली और उपयोग विहीन स्थल पर स्टॉलों का निर्माण से जुड़ा निविदा आज तक नहीं खुलने से निविदा डालने वाले आवेदकों में निराशा व्याप्त है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के अनुसार अल्पकालीन निविदा आमंत्रण के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन नप बहादुरगंज की बोर्ड की बैठक में कर स्टॉल निर्माण से जुड़े निविदा का समाधान नगर प्रतिनिधियों के साथ कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...