मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- अखिल भारतीय केंद्रीय ट्रेड यूनियन परिषद के आह्वान पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बुधवार को बैंकों एवं अन्य सरकारी विभागों में मिला जुला असर रहा। जनपद में अधिकांश बैंकों में लेनदेन हुआ, सिर्फ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लेनदेन बंद रहा। उधर भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर हड़ताल होने की वजह से कामकाज ठप रहा। एलआईसी में करीब एक करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा। उधर विद्युत विभाग के कर्मचारी भी निजीकरण के विरोध में धरना देकर जमकर नारेबाजी की। बुधवार को अंसारी रोड स्थित एलआईसी के कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल की। हड़ताल कर रहे एलआईसी कर्मियों ने 17 प्रमुख मांगें रखी। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी। हड़ताल के चलते एलआईसी में करीब एक करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ। उधर बिजली के निजीकरण के विरोध में राज्य विद्य...