बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। कन्हैया गुलाटी का कैनविज ग्रुप निवेशकों को चूना लगाने के लिए अपनी वेबसाइट पर एलआईसी का लोगो प्रदर्शित कर लोगों को गुमराह कर रहा था। एलआईसी से करार समझकर भी तमाम लोग उसकी ठगी का शिकार हुए। अब उसके खिलाफ लगातार रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि कन्हैया गुलाटी एवं उसके अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में 26 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से बरेली के प्रेमनगर, सुभाषनगर, बारादरी, फरीदपुर, नवाबगंज और फतेहगंज पश्चिमी में 18 मुकदमे हैं। अयोध्या व कासगंज में एक-एक और शाहजहांपुर में दो मुकदमे हैं। झारखंड में रांची के थाना अरगोरा और बिहार में बेरोह के थाना नगर में एक-एक मुकदमा दर्ज है। इनमें आठ मुकदमे हाल ही में थाना बारादरी में दर्ज कराए गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने उसकी गिरफ...