बदायूं, अक्टूबर 11 -- साइबर ठगों ने नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी एवं एलआईसी एजेंट लवकुमार की पत्नी के खाते से रात में करीब 38 हजार रुपए की नगदी उड़ा दी। उनके साथ हुई ठगी का पता उस समय चला जब उनके फोन में खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया। पीड़ित ने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। एलआईसी एजेंट ने बताया कि उनकी पत्नी छाया रानी का नगर की पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। जिनकी पिछले दिनों एक मार्ग दुर्घटना में मौत हो चुकी है। बुधवार की रात उनके खाते से 37 हजार 999 और 280 रुपए कटने का मैसेज आया। तब उन्हे इसकी जानकारी हुई। उन्होंने खाते के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं दी है। बावजूद इसके उनके साथ इस तरह का घटना हो गई। पीड़ित ने इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...