गया, जनवरी 24 -- गया में साइबर अपराध का सिलसिला बना हुआ है। किसी को एलआइसी एजेंट बनकर साइबर अपराधी चपत लगा रहे हैं तो किसी के गुम हुए मोबाइल का उपयोग कर बैंक खाते से रुपये उड़ा रहे हैं। चौबीस घंटे के अंदर साइबर अपराधियों ने गया के दो व्यक्तियों को अपना निशाना बनाकर दो लाख से अधिक रुपये की निकासी कर ली। गया के साइबर थाने में पीड़ितों की ओर से दर्ज करायी गई दो अलग-अलग प्राथमिकी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बोधगया के भागलपुर इलाके में रहने वाली संजू कुमारी का कहना है कि एक व्यक्ति ने फोन कर अपनी पहचान एलआइसी एजेंट के रूप में बताते हुए उसकी पॉलिसी का नंबर बताया और उसके बकाये प्रीमियम आदि की बात की। इससे वह चकमा खा गई। नतीजा हुआ कि उसकी बातों में आकर दो बार में 97 हजार 300 रुपये उसके बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। अहम सवाल यह है क...