चक्रधरपुर, जुलाई 8 -- चक्रधरपुर। तमिलनाडु के त्रिपुर रेलवे स्टेशन से एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन से झारखंड लौट रही एक महिला की रास्ते में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार तड़के उस वक्त सामने आई, जब ट्रेन चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुँची और महिला का शव जीआरपी की निगरानी में उतारा गया।मृतका की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खरसावां थाना क्षेत्र के तेलंगजुड़ी गांव निवासी संजीत बोदरा की पत्नी ज्योत्सना बोदरा (23) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार संजीत बोदरा, पत्नी ज्योत्सना, बहन चांदु बोदरा और भतीजी दमयंती बोदरा के साथ त्रिपुर से 6 जुलाई को ट्रेन से चक्रधरपुर के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि ज्योत्सना पहले से बीमार थीं और ट्रेन के ओडिशा के बारगढ़ स्टेशन पहुँचने पर उनकी तबीयत और बिगड़...