जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की बी-1 कोच में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसकी चपेट में एम-2 कोच भी आ गया। कोच में किसी यात्री द्वारा सिगरेट पीने की आशंका जताई जा रही है। दोनों कोच में कुल 143 यात्री सवार थे, जिनमें टाटानगर स्टेशन से चढ़े 88 यात्री शामिल थे। इनमें एम-2 कोच में 42 और बी-1 कोच में 46 यात्री थे। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच के लिए टाटानगर रेलवे और चक्रधरपुर मंडल कोचिंग डिपो के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम सोमवार सुबह विजयवाड़ा रवाना हो गई है। दक्षिण पूर्व जोन से जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की पुष्टि होती है, तो टाटानगर के संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है। बताया जाता है कि रविवार रात करीब 12.40 बजे आंध्र प्रदेश के साउथ कोस्ट रेलवे जोन के एलमनचिल्ली स्टेशन के प...