देहरादून, जनवरी 9 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग(वुमेंस) का खिताब एरोन क्रिकेट एकेडमी ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में एरोन क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट क्लब ऑफ देहरादून को 5 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। फाइनल मैच एसजीआरआर बिंदाल ग्राउंड-2 में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट क्लब ऑफ देहरादून की टीम 40 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से धारा रावत ने 34 रन, वैष्णवी ने 20 रन और शालिनी वर्मा ने 18 रन का योगदान दिया। एरोन क्रिकेट एकेडमी की गेंदबाजी में करिष्मा, गरिमा वशिष्ठ और तमन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एरोन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 37.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की जीत में सोयाली महंता न...