देहरादून, दिसम्बर 22 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित की जा रही देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग वुमेंस लीग में सोमवार को एरोन क्रिकेट अकादमी ने एसजीआरआर यूनिवर्सिटी को 339 रनों से हराकर विशाल जीत हासिल की। एसजीआरआर मेडिकल ग्राउंड में हुए लीग मुकाबले में एरोन क्रिकेट एकेडमी ने नीलम बिष्ट के ताबड़तोड 144 और शफीना के नाबाद 124 रन, गरिमा वशिष्ठ के 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत 35 ओवर में पांच विकेट पर 414 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस बड़े स्कोर के सामने एसजीआरआर की टीम 17.5 ओवर में महज 75 पर ढेर हो गई। अंजलि 14, करिश्मा के 10 रन के अलावा कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंकों तक नहीं पहुंचा। एरोना की ओर से कशिश ने 4, आकृति और गरिमा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एसजीआरआर बिंदाल ग्राउंड 2 में एक अन्य मुकाबले में धैर्य क्रिकेट एकेडमी ने चाहत क्रि...