नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- क्या आप जानते हैं कि आपके घर का एयर कंडीशनर (AC) सिर्फ ठंडी हवा ही नहीं, बल्कि साफ हवा भी दे सकता है? बस इसके लिए आपको एक छोटा-सा अपग्रेड- HEPA फिल्टर (High Efficiency Particulate Air Filter) लगाकर करना होगा। यह वही टेक्नोलॉजी है जो महंगे एयर प्यूरीफायर में यूज की जाती है और हवा में मौजूद धूल, धुआं, बैक्टीरिया और एलर्जी पैदा करने वाले कणों को लगभग 99 प्रतिशत तक रोक लेती है।HEPA फिल्टर क्या करता है? HEPA फिल्टर एक बेहद बारीक जालीदार स्ट्रक्चर होता है जो हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों- जैसे कि PM2.5, PM10, परागकण (pollen), सिगरेट का धुआं और बैक्टीरिया-वायरस को क्लीन कर देती है। यह फिल्टर हवा को बिना रुकावट के गुजरने देता है, लेकिन गंदगी को फंसा लेता है। यानी, अगर आप इसे अपने AC में लगाते हैं तो आपका एयर कंडीशनर कमरे की ...