नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- जीएसटी काउंसिल अगली बैठक में एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर टैक्स कम करने पर विचार कर सकती है। यह विचार देश भर में खराब होती हवा की गुणवत्ता और सुरक्षित पीने के पानी की असमान पहुंच को देखते हुए आया है। बिजनेस स्टैंडर्ड के जानकार सूत्रों के अनुसार, काउंसिल घरेलू उपयोग के एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने पर विचार कर सकती है, ताकि उन्हें विलासिता की बजाय आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रखा जा सके।खुदरा कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की कमी हो सकती है उद्योग के अनुमान बताते हैं कि जीएसटी दर कम होने से खुदरा कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आ सकती है। इससे कम आय वाले परिवारों के लिए भरोसेमंद शुद्धिकरण तकनीक सस्ती और सुलभ हो जाएगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक क...