नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। दिल्ली से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान एआई-सी887 में सोमवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद विमान की दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों से मुंबई भेजा गया। घटना की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, टेकऑफ के बाद जब विमान के फ्लैप वापस लिए जा रहे थे, तभी पायलटों को दाहिने इंजन (इंजन नंबर-2) में तेल के दबाव में कमी का संकेत मिला। कुछ ही देर में इंजन का ऑयल प्रेशर शून्य हो गया। स्थिति को देखते हुए फ्लाइट क्रू ने तय मानक प्रक्रिया के तहत इंजन नंबर-2 को बंद किया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया। इस घटना में सभी यात्री और क्रू सदस्य पू...