नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-358 और उससे जुड़ी उड़ानों के संचालन में गंभीर सुरक्षा खामियों को पकड़ा है। विमान में धुएं जैसी गंध आने के बाद भी पायलट विमान से उड़ान भरते रहे। जांच के बाद डीजीसीए ने पाया कि संचालन के दौरान विमान डिस्पैच, न्यूनतम उपकरण सूची (एमईएल) के पालन और क्रू के निर्णय लेने से जुड़े गंभीर सुरक्षा लापरवाही सामने आई। इस मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया के पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 14 दिनों में जवाब मांगा है। डीजीसीए के अनुसार कई मामले में उड़ान के दौरान पायलटों ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया। लेफ्ट एयर साइकिल मशीन और पैक मोड से जुड़ी चेतावनी मिली। साथ ही आर2 दरवाजे के पास धुएं जैसी गंध की शिकायत भी हुई। फिर भी विमान ऑपरेट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.