नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- एयर इंडिया ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर किराए सीमित करने शुरू कर दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन क्षेत्र में जारी रुकावटों के कारण बढ़े हुए टिकट दामों को रोकने का निर्देश दिया था। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 4 दिसंबर से सभी नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी किराए को सीमित किया जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा, 'एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस साफ करते हैं कि 4 दिसंबर से नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी क्लास की एयरफेयर को सीमित किया गया है ताकि रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत डिमांड-एंड-सप्लाई मैकेनिज्म लागू न हो।' यह भी पढ़ें- ऑफिस के बाद भी आती है बॉस की कॉल, अब ना उठाने का मिलेगा अधिकार; संसद में बिल पेश एयर इंडिया ने यह भी माना कि इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें घूम रही हैं जिनमें कुछ यात्राओं के...