दिल्ली, जुलाई 19 -- अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड की प्रमुख ने एयर इंडिया के अहमदाबाद क्रैश से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों पर शक जाहिर किया है.कई मीडिया रिपोर्टों में मृतक पायलटों को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने 18 जुलाई को इंडिया क्रैश से जुड़ी हालिया मीडिया रिपोर्टों की आलोचना की.सोशल नेटवर्किंग साइट, एक्स पर एक पोस्ट में एनटीएसबी ने कहा, "एयर इंडिया 171 क्रैश से जुड़ी हालिया मीडिया रिपोर्टें जल्दबाजी और अटकलों से भरी हैं.भारत के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट अभी जारी ही की है.इतने बड़े स्तर की जांच में समय लगता है.हम पूरी तरह गुरुवार को जारी की गई एएआईबी की सार्वजनिक अपील का समर्थन करते हैं, और हम जारी जा...