अहमदाबाद, जुलाई 17 -- एफआईपी ने एयर इंडिया विमान के क्रैश होने के संबंध में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की आलोचना की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, विमान की कॉकपिट ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि पायलट ने बोइंग 787 के इंजनों को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी थी। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने अहमदाबाद विमान हादसे पर वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की आलोचना करते हुए कहा कि यह पायलट पर दोष मढ़ने का प्रयास है। एफआईपी के अध्यक्ष सी.एस. रंधावा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा पिछले सप्ताह जारी प्रारंभिक निष्कर्षों में दुर्घटना के लिए किसी पायलट की गलती को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। भारतीय जांचकर्ताओं ने शनिवार को जारी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में 12 जून को घटित घटनाओं का पल-पल का विव...