लखनऊ, जून 17 -- अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को दुबई से आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस की आने जाने वाली फ्लाइटें निरस्त रहीं। यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं शारजाह का विमान करीब तीन घंटे की देरी से पहुंचा। इसी तरह कई शहरों के विमानों को देरी का सामना करना पड़ा। दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएसक्स 194 सुबह 07:50 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतरती है। एक घंटे बाद सुबह 08:50 बजे यहां से दुबई रवाना होती है। मंगलवार को यह विमान दुबई से लखनऊ नहीं आया। इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। ऐसे में वापसी में भी इसको कैंसिल करना पड़ा। वहीं शारजाह से इंडिगो विमान 6ई 1424 सुबह 07:15 बजे के बजाय करीब तीन घंटे की देरी सुबह 10:12 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। इसके अलावा मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट 6ई 677 करीब दो घंटे, दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की ...