नई दिल्ली, जनवरी 14 -- अगर आप एक अच्छे ऑफर की उम्मीद में अपनी यात्रा स्थगित कर रहे थे, तो अब बुक करने का यह सही मौका है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर किराए में डिस्काउंट पेश करते हुए सीमित अवधि की 'टाइम टू ट्रैवल' सेल शुरू की है। यह ऑफर 16 जनवरी, 2026 तक बुकिंग के लिए खुला है। इस छूट वाला किराया 20 जनवरी से 30 अप्रैल, 2026 के बीच की यात्रा के लिए मान्य है।कहां कितना है डिस्काउंटलाइट फेयर (बिना चेक-इन बैगेज): घरेलू रूट्स पर Rs.1,350 से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर Rs.5,450 से शुरू। वैल्यू फेयर (स्टैंडर्ड बैगेज सहित): घरेलू रूट्स पर Rs.1,400 से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर Rs.5,550 से शुरू। बिजनेस फेयर: घरेलू रूट्स पर Rs.8,300 से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर Rs.8,500 से शुरू।बुकिंग और यात्रा की तारीखें बिजनेस स्टैंड...