बरेली, जून 7 -- नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को एयरफोर्स गेट रोड स्थित काली मंदिर नैनीताल मार्ग के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। स्थानीय निवासी राजन ने इसकी शिकायत 20 मई को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। नगर निगम ने अतिक्रमण को मौके पर जाकर देखा और शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर शिकायत का निस्तारण किया है। राजस्व निरीक्षक नीरज ने बताया कि पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण किया गया है। शिकायत में कहा गया था कि इस अतिक्रमण के कारण इस रोड पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। समोचे की दुकान अवैध रूप से रोड किनारे बनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...