रांची, सितम्बर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। एयरफोर्स एसोसिएशन का 45वां स्थापना रविवार को हिनू के एक होटल में मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा के पूर्व सांसद महेश पोद्दार थे। इसमें राज्य के पूर्व वायु सैनिक एवं उनके परिजन भी शामिल हुए, जहां सभी अपने-अपने परिवार के साथ एक मंच पर मिले और अपनी पुराने दिनों को यादों को ताजा किया। एयरफोर्स का प्रसिद्ध खेल तंबोला खेलकर सदस्यों ने लुफ्त उठाया। इसमें एयर कमोडोर (सेनि) अध्यक्ष, वेटरन वारंट ऑफिसर एनएन मुखोपाध्याय सचिव, वेटरन सार्जेंट आशुतोष मिश्रा मनोनित हुए। वेटरन जेडब्लूओ बिनोद कुमार, वेटरन सार्जेंट अवधमणि पाठक एवं वेटरन सार्जेंट अनिल कुमार कार्यकारी सदस्य चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...