रांची, सितम्बर 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा ने मुख्यमंत्री सचिवालय में सात सूत्री ज्ञापन सौंपकर विस्थापितों के पुनर्वास व योग्यतानुसार नौकरी मांगी। इसमें 250 रैयतों के लिए मूल्यांकन कर पुनर्वास और नागर विमानन निदेशक कार्यालय में आउटसोर्सिंग से रैयत स्थापित परिवार के लोगों को नियुक्त करने की मांग की। विभाग की निविदा को आरक्षित कर विस्थापितों को देने की मांग भी की। मोर्चा ने तृतीय, चतुर्थ वर्ग के पदों को आरक्षित कर सरकारी नौकरी में बहाल करने को कहा। विस्थापित गांवों में मूलभूत सुविधाएं देने और आजादी से पहले की अधिग्रहित भूमि की फिर से जांच कराने की मांग की। मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष अजित उरांव ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...