रिषिकेष, दिसम्बर 25 -- एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में अठूरवाला संघर्ष समिति का धरना 46वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रभावित ग्रामीण धरनास्थल पर डटे रहे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंजीत सजवान ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित परिवारों की समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन अब तक उनका कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी और आवास का संकट खड़ा हो गया है, इसके बावजूद उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक प्रभावितों को न्याय और उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संघर्ष समिति की सदस्य पुष्पा राणा ने कहा कि भीषण ठंड के बावजूद महिलाएं, बुजुर्ग और युवा लगातार धरने में ...