रुद्रपुर, जून 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य को लेकर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि विस्तारीकरण की जद में आने वाले सभी कार्यालय भवनों की 20 जून तक अस्थाई शिफ्टिंग हर हाल में पूरी की जाए। कहा कि जिन विभागों ने अपने कार्यालय और आवासीय भवन पहले ही शिफ्ट कर लिए हैं, वह लोनिवि से मूल्यांकन कराकर टेंडर प्रक्रिया पूरी करें और जल्द ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें। बताया कि शीघ्र भारत सरकार की टीम एयरपोर्ट विस्तारीकरण की समीक्षा के लिए आ रही है, ऐसे में सभी संबंधित विभाग तेजी से कार्य करें। ओसी गौरव पांडे ने जानकारी दी कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने भवनों की शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं सीजीएम पंत विवि जयंत सिंह ने ब...