पूर्णिया, अगस्त 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, एयर पोर्ट ऑथिरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारी एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही एयरपोर्ट के विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति, तकनीकी पहलुओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी बारीकी रूप से समीक्षा की। इस दौरान मंत्री कहा कि पूर्णियाँ एयरपोर्ट केवल एक हवाई अड्डा नहीं है, बल्कि यह पूरे पूर्णियाँ प्रमंडल एवं कोशी प्रमंडल की तरक्की का मजबूत आधार बनने जा रहा है। इसके शुरू हो जाने से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, उद्योग एवं पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे। युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएँ विकसित होंगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्थ...