वाराणसी, सितम्बर 17 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को यात्री सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान सुबह से देर शाम तक 'अतिथि देवो भव: के भाव से विमान यात्रियों का स्वागत किया गया। उनको तिलक लगाया गया और माल्यार्पण किया गया। इससे यात्री अभिभूत हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोककलाओं के विविध रंग भी बिखरे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से आयोजित यात्री सेवा दिवस का मकसद यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने, जागरूकता बढ़ाने और सुविधाओं से परिचित कराना था। वहीं, एयरपोर्ट परिसर में पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण और हरीतिमा संवर्धन का संदेश दिया गया। बच्चों ने देशभक्ति आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। आगमन और प्रस्थान हाल में यात्रियों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के सहयोग से रक्तदान...