आगरा, सितम्बर 17 -- बुधवार को खेरिया एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा यात्री सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और उनकी सुविधा, सुरक्षा एवं संतुष्टि सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। इस वर्ष की थीम के अनुरूप हवाई अड्डे को आकर्षक रूप से सजाया गया व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यात्रियों का स्वागत टीका लगाकर व पुष्प भेंट कर किया गया। साथ ही पुष्पांजलि हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं एसएन मेडिकल कॉलेज के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम थीम के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों और स्थानीय हितधारकों की सहभागिता रही। सामुदायिक सहयोग क...