प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट परिसर में बुधवार को तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया और दूसरों को प्रेरित किया। शिविर में एयरपोर्ट प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों, एयरलाइंस स्टाफ, सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के सदस्यों ने रक्तदान किया। कुल 21 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस रक्तदान शिविर में तेज बहादुर सप्रू अस्पताल की ओर से डॉ. राजेश कुमार और डॉ. पंकज कुमार की निगरानी में मेडिकल टीम ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया। शिविर में मुकेश उपाध्याय के साथ-साथ जेपी सिंह, अनिल कुमार प्यासी, प्रदीप यादव, शाजान, श्याम कार्तिक और मधु पांडेय आदि शामिल रहे।...