देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना पुलिस ने शुक्रवार को संभावित आपराधिक वारदात को नाकाम करते हुए एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी एयरपोर्ट के समीप कुसुमडीह के पास से की गई, जहां युवक संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा था। पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को आशंका है कि युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक अकेले था या उसके साथ अन्य साथी भी शामिल थे, जो मौके से फरार हो गए। गिरफ्तारी के बाद युवक को थाने लाया गया, जहां उससे सघन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है ...