नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण में बैठक हुई। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) और नायल के अफसरों के बीच प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर चर्चा की गई। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा किया जाना है। इस समय अवधि में अब सिर्फ 20 दिनों का समय बचा है। ऐसे में अब तक एयरपोर्ट का कितना काम हो पाया है, इसे लेकर यापल की सीओओ किरण जैन और नायल के सीईओ आरके सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया समेत अन्य अधिकारियों के बीच बैठक हुई। यहां यापल की ओर से अफसरों के सामने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर रनवे व एटीसी का काम पूरा हो चुका है। फिलहाल टर्मिनल का काम जारी है। इसका काम भी 90 प्रति...