देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। हवाई अड्डा के सम्मेलन कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एयरफिल्ड इवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी) एवं हवाई अड्डा समिति (एरोड्रम कमेटी मीटिंग) की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता हम सभी को है। साथ ही सुरक्षित हवाई यातायात के लिए आवश्यक है कि जिला प्रशासन, एयरपोर्ट ऑथोरिटी एवं सिक्युरिटी टीम आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर कार्य करें। इस दौरान एयरपोर्ट के विकास और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। डीसी ...