लखनऊ, जून 13 -- व्हाट्सऐप पर गेमिंग एप, सट्टा और शेयर ट्रेडिंग का लिंक भेजकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी के मामले में साइबर क्राइम टीम अब गिरोह के सरगना विशाल उर्फ गन्नी की एयर पोर्ट ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल रही है। हिस्ट्री से यह पता लगाया जाएगा कि गन्नी की आखिरी यात्रा किस देश अथवा प्रदेश के लिए की थी। इससे उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही क्राइम ब्रांच और साइबर थाने की पुलिस टीम ने साउथ की पुलिस से भी संपर्क किया है। इस तरह की ठगी वहां किन-किन और कितने लोगों के साथ हुई है? इस आधार पर पीड़ितों का ब्योरा जुटा रही है। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश तिवारी ने मामले की तफ्तीश में एक टीम को बैंक खातों की जानकारी जुटाने में लगाया है। पुलिस को कई खाते ऐसे मिले हैं जिनमें लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। वह खाते किसके नाम से ह...