प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज। एयरपोर्ट इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला की चेन छीनकर फरार हो गए है। एयरपोर्ट थानाक्षेत्र की जलालपुर निवासी अंजलि जादौन ने पुलिस को बताया कि आठ जुलाई को अपने पति को सिविल लाइंस बस अड्डे से छोड़कर घर लौट रही थीं। तभी खेल गांव पब्लिक स्कूल क्रिकेट मैदान के पीछे एक बाइक पर दो बदमाश आए और उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गए है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...